नाग पंचमी पर शिवलिंग पर आकर बैठा नाग। लोगों ने झुकाये शीश।
शाहजहांपुर में नाग पंचमी के त्यौहार पर शिवलिंग पर नाग को बैठा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे शिवलिंग पर बैठे नाग को देखकर श्रद्धालु न केवल नमन कर रहे हैं बल्कि साक्षात् दर्शन कर लोग शीश झुका रहे हैं।
1.
Nbc24 desk:- शाहजहांपुर में नाग पंचमी के त्यौहार पर शिवलिंग पर नाग को बैठा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे शिवलिंग पर बैठे नाग को देखकर श्रद्धालु न केवल नमन कर रहे हैं बल्कि साक्षात् दर्शन कर लोग शीश झुका रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे इस वीडियो की शहर में चर्चा हो रही हैं। वही दूसरी ओर यह वीडियो कहा का है अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन इस वीडियो में देखने पर ही पता लग रहा है की यह वीडियो क्रिएट किया गया है। फिलहाल इस वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है।